बलिया, अगस्त 6 -- बलिया। शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदशकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के कल्याण को समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएसटी) ने मंगलवार से एक नई पहल की है। संगठन की ओर से 'जीवनदान-महाअभियान' की शुरुआत हुई है। इसकी जानकारी देते हुए संगठन के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता ने बताया कि इसके तहत जरूरतमंद वैध सदस्य को इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जायेगी। इसका लाभ लेने के लिए संगठन का सदस्य होना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...