जमशेदपुर, अगस्त 3 -- टीएसडीपीएल इम्पलाइज यूनियन के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कंपनी के शॉप फ्लोर पर चुनाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यूनियन चुनाव 25 मार्च से लंबित है। हाल ही में यूनियन की कमेटी मीटिंग में चुनाव कराने पर गंभीरता से चर्चा की गई। कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन करीब 24 माह से अटका हुआ है। यूनियन और प्रबंधन के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समझौता नहीं हो पाया है। इससे कर्मचारियों में असंतोष का माहौल है। ऐसे में अब यूनियन चुनाव कराने की मांग तेज हो गई है। यूनियन के कुछ नेता अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के मुंबई से लौटने का इंतजार कर रहे हैं। उनके लौटने के बाद यूनियन और कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करेगा। नेताओं का कहना है कि कर्मचारियों की मांगों को देखते हुए अब यूनियन चुनाव करान...