जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- जमशेदपुर, संवाददाता। टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझौता सात वर्षों की अवधि के लिए होगा। प्रबंधन और यूनियन की बैठक में इस मुद्दे पर लगभग सहमति बन चुकी है। प्रबंधन ने टाटा स्टील समेत इसकी सब्सिडियरी और एसोसिएट कंपनियों में वेज रिवीजन की अवधि सात वर्ष तय किए जाने का हवाला दिया है। बुधवार को भी प्रबंधन और यूनियन के बीच वेज रिवीजन को लेकर मैराथन बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, वार्ता सकारात्मक रही। प्रबंधन ने वार्ता की अगली तारीख 13 दिसंबर तय की है। संभावना है कि इसी माह समझौता हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...