जमशेदपुर, जून 27 -- टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के कर्मचारियों के पिछले 22 माह से लंबित वेज रिवीजन के मुद्दे पर गुरुवार को प्रबंधन तथा यूनियन के बीच वार्ता हुई। सूत्रों ने बताया कि वार्ता में मेडिकल सुविधा समेत कर्मचारियों के वेलफेयर स्कीम को लेकर चर्चा हुई। वार्ता में सीएचआरओ के शामिल नहीं होने के कारण कोई निर्णायक वार्ता नहीं हो सकी। वार्ता में एचआरआइआर हेड संजय मजूमदार के साथ यूनियन से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महासचिव अमन कुमार, त्रिदेव सिंह तथा सच्चिदानंद सिन्हा शामिल हुए। यह वार्ता सुबह 11 बजे से दोपहर करीब 1.30 बजे तक चली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...