जमशेदपुर, जून 27 -- टीएसडीपीएल (टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड) के ट्यूब्स डिवीजन परिसर स्थित डीमेग प्लांट में गुरुवार को मास कम्युनिकेशन मीटिंग हुई। कंपनी के महाप्रबंधक अश्विनी कुमार ने उत्पादन-उत्पादकता पर बात करते हुए कर्मचारियों से कहा कि उत्पादन का वॉल्यूम बढ़ाना होगा तथा कॉस्ट कंट्रोल करना होगा। इस दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठा। उन्होंने उत्पादन में आई कमी को देखते हुए लागत नियंत्रण पर जोर दिया गया। मीटिंग में कर्मचारियों के साथ अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। कर्मचारियों के ग्रेड मामले पर भी चर्चा की गई। प्रबंधन की ओर से कंपनी की मांग में आई कमी को दर्शाया गया। साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रणाली अपनाने की बात कही गई। इस मौके पर अनसेफ वर्क का एक वीडियो भी दिखाया गया। काम के दौरान पूरी सावधानी बरतने व सुरक्...