जमशेदपुर, मई 3 -- टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के नए प्रबंध निदेशक जगजीत सिंह ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को प्रबंधन के अधिकारियों और यूनियन के साथ परिचयात्मक बैठक की। यह बैठक बारा सभागार में हुई। यूनियन के सभी सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि वे जमशेदपुर में ही पले-बढ़े हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई और जीवन का अधिकांश हिस्सा यहीं बीता है। उन्होंने कहा कि यूनियन और कर्मचारियों को साथ लेकर कंपनी को और आगे ले जाना उनका लक्ष्य है। मौके पर यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने आश्वासन दिया कि यूनियन और कर्मचारी पूरी तरह से कंपनी की प्रगति में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी की तरक्की के लिए जो भी कार्य होगा, उसे पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा। प्रबंधन और यूनियन तालमेल के ...