फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। थाना उत्तर के कोटला चुंगी चौराहे पर शुक्रवार शाम को ट्रैफिक टीएसआई ने बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल को रोका। इस पर सवार दो युवकों ने टीएसआई से अभद्रता की। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर रोके जाने पर बाइक चालक और उसके साथी ने मौके पर मौजूद टीएसआई के साथ धक्का-मुक्की की। टीएसआई ने तत्काल थाना उत्तर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक युवक को पकड़कर थाने ले आई। दूसरा युवक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से चला गया। पुलिस ने अभद्रता करने वाले युवकों की बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। दोनों युवक नशे की हालत में बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की। फरार युवक की तलाश की जा रही है। थाना उत्तर इंस्पेक्टर संजुल पांडे ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...