मुंगेर, जनवरी 17 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर बीआरसी परिसर में ब्लॉक स्तर पर टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) एवं पीबीएल (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग) मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए नवाचारपूर्ण शिक्षण मॉडलों का अवलोकन कर उनकी सराहना की। मेले में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने गणित और विज्ञान विषय पर आधारित आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। खेल-खेल में सीखने की विधि के तहत गणित के जोड़, घटाव, गुणा, भाग, संख्याओं का बगीचा, यातायात जागरूकता, वायुमंडल पर आधारित संरचना तथा चारों सतहों से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए गए। इन मॉडलों के माध्यम से बच्चों को सरल और रोचक तरीके से पढ़ाने पर जोर दिया गया। प्रतियोगित...