भागलपुर, दिसम्बर 13 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसकोला स्थित सीआरसी में शुक्रवार को संकुल संचालक रवि कुमार रजक के नेतृत्व में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया। संकुल के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी रचनात्मक शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शित की। मेले का उद्देश्य शिक्षकों में सृजनशीलता बढ़ाकर बच्चों को अधिक रोचक और प्रभावी तरीके से पढ़ाना है। प्राथमिक विद्यालय मिर्धाचक आदिवासी टोला की शिक्षिका मोनिका कुमारी द्वारा निर्मित संख्याओं का जादू, अंकों की तारामाची और ककहरा की घिरनी आकर्षण का केंद्र रहा। जिसके लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार मिला। दूसरा स्थान प्रा. वि. देवीपुर के मनोज कुमार सिन्हा और तीसरा स्थान प्रा. वि. टिकलुगंज के आकाश कुमार आर्यन को मिला। आयोजन को सफल बनाने में उच्च विद्यालय बसकोला ...