संभल, नवम्बर 20 -- मॉडल लॉ कॉलेज के मैदान पर चल रहे एसपीएस क्रिकेट कप का बुधवार को 8 वां मैच रॉयल एलेवन ओर टीएमयू के बीच खेल गया। जिसमें टीएमयू ने रॉयल इलेवन को 7 विकेट से हरा दिया। टीएमयू के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रनों का लक्ष्य टीएमयू के सामने रखा। जिसमें बल्लेबाज पीयूष ने 33, अंकित कुमार ने 29 और सुभजीत ने 15 रनों का योगदान दिया। रॉयल इलेवन के गेंदबाज विमल कुमार ने 3, संजय शर्मा ने 2 व प्रवीण ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल इलेवन की टीम ने 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें भुवन ने 36 और अमन ने 20, विमल ने 15 रनों का योगदान दिया। टीएमयू ने यह मैच 7 रन से जीत लिया। टीएमयू के गेंदबाज विशांत चौधरी ने 5 ओर अंकित ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशांत चौधरी को...