भागलपुर, दिसम्बर 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट हाल में शनिवार को सिंडिकेट की बैठक होगी। ववीहं टीएमबीयू के बजट को लेकर आगामी 17 जनवरी को मारवाड़ी कॉलेज में दोपहर बाद एक बजे से सीनेट की बैठक होगी। बैठक के मद्देनजर विश्वविद्यालय के नियंता प्रो. एसडी झा ने जिला प्रशासन व एसएसपी को पत्र लिखकर उक्त तिथि पर सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। पत्र के जरिए प्रॉक्टर ने आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि सिंडिकेट बैठक के संचालन में छात्र संगठन व्यवधान पैदा कर सकते हैं। क्योंकि विगत माह में विवि प्रशासन विभिन्न छात्र संगठन के कार्यकर्ता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...