भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में बुधवार और गुरुवार को लगातार हुए बवाल और मारपीट के बाद विवि परिसर में शनिवार को शांति बनी हुई थी। मुख्य पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों को एहितयात के तौर पर तैनात किया गया है। वे लोग परिसर में हो रही गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह छात्रों के फिर से आपसी विवाद की स्थिति ना हो। हालांकि अब तक दोनों मामलों में चार छात्रों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि एक छात्र का पुलिस अभिरक्षा में मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में एक आरोपित छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव का पुलिस अभिरक्षा में मायागंज अस्पताल में इलाज करा रही है। उसे भी अभाविप के महादलित कार्यकर्ता को पीटने मामले में रिमांड करेगी। इस मामले में प्रिंस कुमार और आशीष कुमार को न्यायिक हिरासत में...