भागलपुर, अगस्त 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। इस कारण टीएमबीयू में भी बाढ़ का पानी थोड़ा कम हुआ है। इस कारण विवि प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि पानी कम होने का सिलसिला काफी धीमा है। इस वजह से बाढ़ के कारण जो स्थिति विवि की थी, वह मंगलवार को भी बरकरार रही। हालांकि टीएमबीयू प्रशासन बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर संभावित कार्यक्रम स्थल पर काम चल रहा है। प्रतिमा के आसपास टाइल्स लगाने के साथ अन्य फिनिशिंग का काम हो रहा है। बाढ़ का पानी अब भी प्रशासनिक भवन के सामने निर्माणाधीन पार्क में जमा हुआ है। इस कारण वहां बाउंड्री या फर्श बनाने का काम संभव नहीं है। अत्यधिक पानी हो जाने से भूमि पूरी तरह से दलदली हो गई है। जिन स्था...