भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पेंशनर संघ द्वारा विवि को मांग पूरी नहीं होने पर धरना की चेतावनी दी गई है। चेतावनी के बाद विवि प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने विवि प्रशासन की तरफ से कहा है कि समस्याओं का समाधान मिल बैठकर ही संभव है। इसके लिए टीएमबीयू प्रशासन तत्पर और कटिबद्ध है। कुलसचिव के पहल के वाबजूद पेंशनर संघ द्वारा धरना प्रदर्शन की धमकी अशोभनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षण संस्थान में बेवजह धरना प्रदर्शन से विश्वविद्यालय की छवि खराब हो रही है। साथ ही प्रस्तावित महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी भी प्रभावित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...