भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रोग्राम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्यता मिल गई है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि मान्यता से संबंधित जानकारी एआईसीटीई ने मेल के माध्यम से कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे को दी है। कुलपति ने कहा कि करीब दो माह पूर्व विभाग का निरीक्षण ऑनलाइन हुआ था, इसमें एमबीए में बेहतर आधारभूत संरचना के साथ दुरुस्त शैक्षणिक व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर खरा उतरा था। उन्होंने कहा कि यह विवि के लिए उपलब्धि है। कुलपति ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए कुलसचिव सह कॉमर्स डीन डॉ. पूर्वे और निदेशक डॉ. निर्मला कुमारी विशेष रूप से बधाई की पात्र हैं, जिनके सहयोग से यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने एमबीए के सभी फैकल्टी के भी योगदान की सराहना की है, जो ...