भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के दिनकर परिसर स्थित परीक्षा भवन के प्रथम तल पर और जर्जर विभागों को शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। यह अस्थायी व्यवस्था होगी। जब जर्जर भवनों को दुरुस्त करने का काम पूरा हो जाएगा तो अस्थायी व्यवस्था खत्म कर अपने विभागों में कामकाज शुरू हो जाएगा। इसमें पीजी अंबेडकर विभाग, आईआरपीएम विभाग आदि शामिल हैं। हालांकि अंबेडकर विभाग की जर्जर हालत को लेकर कुलसचिव ने वहां के इंचार्ज से कहा है कि वे एडवांस लेकर विभाग का काम विवि की मॉनिटरिंग में करा सकते हैं। इसके लिए विवि स्तर से आदेश दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...