भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने मुख्यालय लौटते ही रविवार को लालबाग स्थित आवासीय कार्यालय में अधिकारियों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में 24 जुलाई को शिक्षा विभाग में होने वाली बैठक के 22 बिंदुओें की बारी-बारी से समीक्षा की। सोमवार तक सभी बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश कुलपति ने दिया है। इस दौरान विवि की शाखा दावा सेक्शन का नाम बदलकर वेतन शाखा किया गया। वेतन शाखा में एफओ के अलावा नील माधव मिश्रा, सर्वानंद प्रसाद, उपानंद दास, अरविन्द कुमार और फरीद को रखा गया है। कुलपति ने निर्देश दिया कि पेंशनरों की सुविधा के लिए पेंशन शाखा अब सेवांत लाभ के साथ अर्जित अवकाश के मामले का भी निष्पादन करेगी। कुलपति ने कुलसचिव, एफओ और वेतन शाखा के कर्मचारियों को आदेश दिया है कि वे राज्य सरका...