भागलपुर, मार्च 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सीनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6.50 अरब घाटे का बजट शनिवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस बजट में कुल व्यय 6.61 अरब का प्रावधान किया गया था। इसमें विवि को आंतरिक स्त्रोत से अनुमानित आय 10.92 करोड़ हुई है। बजट सीनेट का आयोजन कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में एसएम कॉलेज के परीक्षा हॉल में संपन्न हुआ। बैठक का उद्घाटन कुलपति और कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके पश्चात तिलकामांझी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पीजी संगीत के विद्यार्थियों और एसएम कॉलेज की छात्राओं ने कुलगीत, बिहार गीत और राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। कुलसचिव ने बैठक में कुलपति की अध्यक्षता के लि...