जमशेदपुर, जुलाई 2 -- टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर शहरवासियों को एक नई सुविधा दी है। टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदरा रामम ने मंगलवार को टीएमएच में नव स्थापित रेडियोलॉजी रिपोर्टिंग स्टेशन और रेडियोलॉजी क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों के रोग पहचान में समय की बचत होगी और रिपोर्ट तैयार करने की गति भी तेज होगी। इसका उद्देश्य नैदानिक क्षमताओं को बढ़ाना, रिपोर्ट के टर्नअराउंड टाइम में सुधार लाना और मरीजों को अधिक उन्नत व कुशल स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इससे पहले, टाटा स्टील ने टीएमएच में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया, जिसमें चिकित्सा समुदाय के समर्पण और सेवा को सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता, डॉक्टर और अस्पताल कर्मी बड़...