मुंगेर, नवम्बर 29 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। टीएफ-2 शॉपिंग मॉल के पास शुक्रवार की शाम एक बाइक चोरी होने की घटना सामने आई है। पीड़ित सनोज कुमार, पिता- हरिद्वार पंडित, निवासी- सरकंडा (थाना- बेलहर, जिला- बांका) ने संग्रामपुर थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि, वे शाम करीब 4 बजे अपनी बाइक मॉल के सामने खड़ी कर कपड़ा खरीदने अंदर गए थे। बाहर लौटने पर बाइक गायब मिली। आसपास तलाशने और पूछताछ करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि, आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है। उन्होंने जल्द ही बाइक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। जबकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि, बाजार क्षेत्र में हाल के ...