वाराणसी, जून 13 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) की रौनक फिर लौटेगी। कोरोना काल के बाद से ही उदास हॉट बाजार में चहल-पहल बढ़ेगी तो सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। एक जिला एक उत्पाद और जीआई उत्पादों से यह हरा-भरा नजर आएगा। डीएम सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित दफ्तर में इस सम्बंध में टीएफसी संचालक और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना पर चर्चा की। इसी सम्बंध में शुक्रवार को वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव भी बनारस पहुंच रही हैं। जिला प्रशासन की ओऱ से उनके समक्ष प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि करोड़ों की सम्पत्ति के रूप में स्थित टीएफसी का शत प्रतिशत इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। जबकि इसे एक बड़े पर्यटनस्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। हमा...