भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में सोमवार को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 10 कर्मियों का एक दिन का वेतन काट लिया गया है। साथ ही सेकंड सीटिंग परीक्षा ड्यूटी में 11.00 बजे पहुंची एक शिक्षिका से जवाब मांगा गया है। अब कॉलेज में कुलपति के निर्देश पर 10.00 बजे से 4.00 बजे तक शिक्षकों को उपस्थित रहना होगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपो महतो ने बताया कि कॉलेज में इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कुलपति ने उन्हें बेहतर तरीके से कॉलेज चलाने को लेकर शुभकामनाएं दी है। साथ ही कहा है कि विवि उनके साथ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...