पाकुड़, नवम्बर 18 -- महेशपुर। प्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी-महेशपुर के सभागार में प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीएनए (टीचर नीड असेसमेंट) परीक्षा आयोजित की गई। जिसका निरीक्षण बीपीओ श्याम ठाकुर, होपना हांसदा तथा बीआरपी-सीआरपी ने किया। पहली पाली में 101 शिक्षक-शिक्षिकाओं में से 97 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। जबकि दूसरी पाली में 137 शिक्षक-शिक्षिकाओं में से 135 शामिल हुए। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीपीओ श्याम ठाकुर ने बताया कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का मूल्यांकन झारखंड सरकार द्वारा सेंटा ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बीपीओ ने बताया कि इस परीक्षा से शिक्षकों की गुणवत्ता एवं दक्षता का आकलन किया जाता है। परीक्षा 18 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगी और सभी शि...