गढ़वा, नवम्बर 18 -- केतार। शिक्षकों में कौशल विकास की जांच के लिए आयोजित वर्ग एक से पांच तक के 67 प्राथमिक शिक्षकों ने पीएम श्री मध्य विद्यालय केतार में मंगलवार को टीएनए की परीक्षा दी। शिक्षकों को ऑन लाइन उनके मोबाइल पर परीक्षा के 60 प्रश्न पूछे गए। ढाई घंटों तक चलने वाले परीक्षा में शिक्षकों ने प्रश्नपत्र हल करने के बाद ऑन लाइन पेपर सबमिट करते हुए परीक्षा का समापन किया। परीक्षा के सफल संचालन के लिए बीपीएम सुदीप श्रीवास्तव पूरे समय परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...