साहिबगंज, अप्रैल 25 -- साहिबगंज। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शिक्षकों के सतत क्षमता विकास को लेकर 24 से 28 अप्रैल तक 'टीचर्स नीड असेसमेंट यानी टीएनए का आयोजन किया है। इसका आयोजन सभी प्रखंडों के चयनित स्कूलों में चल रहा है। स्थानीय पोखरिया स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में सदर प्रखंड के स्कूलों के शिक्षकों का टीएनए हो रहा है। शुक्रवार को दुसरे दिन टीएनए में विभिन्न स्कूलों के 72 शिक्षिका - शिक्षकों ने इसमें हिस्सा लिया। टीएनए का निरीक्षण दूसरे दिन डीईओ डा. दुर्गानंद झा व एडीपीओ कुमारी डॉली आदि ने किया। डीईओ ने बताया की जिला के 3219 शिक्षकों को टीएनए देना है। कक्षा एक से 12 तक के सभी शिक्षकों के लिए यह अनिवार्य है। मौके पर सदर प्रखंड की बीपीओ कुमारी सुकृति, बीआरपी दुर्गेश नंदिनी, माखनलाल यादव, अरूण प्रभाकर चौहान, हरेन्द्र शर्म...