गाज़ियाबाद, जून 7 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में चल रहे एनडी तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में टीएनएम ने राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से मात दी। अर्धशतकीय पारी खेलने वाले आयुष्मान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट एकेडमी ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 36.3 ओवर में 128 रन बनाए। उन्नत ने 28 रन, अर्णव ने 20 और रक्षित ने 14 रन की पारी खेली। विरोधी टीम की तरफ से युवराज को तीन विकेट हासिल हुआ। आसान लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीएनएम ने 9 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाए। आयुष्मान यादव ने शानदार 78 रन की पारी खेली। अभिषेक यादव ने 21 रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...