गाज़ियाबाद, जून 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। एचएलएम क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे शिवजी प्रसाद अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को टीएनएम ने एलबीएस को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। फाइनल मैच में एलबीएस कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में 156 रन बनाए। सुमित ने 43 रन, लावय ने 29 रन बनाए। इसके जवाब में टीएनएम ने 23.4 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरुष ने 50 और वेदांत ने 30 रन बनाए। दो विकेट लेने के लिए दर्श यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...