हरिद्वार, मार्च 5 -- हरिद्वार। रानीपुर की टीएचडीसी कॉलोनी में घर के सामने से कार चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास लगे कैमरे खंगाल कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में अवध गुप्ता पुत्र काशीनाथ साह निवासी गली नंबर 13 टीएचडीसी कॉलोनी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार की रात अपनी ब्रेजा कार को घर के सामने खड़ा किया था। आधी रात में कार का शीशा तोड़कर उसे चोरी कर लिया गया। गाड़ी के अंदर उसका बैग भी गलती से छूट गया था। उसमें लेपटॉप, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 2.5 लाख रुपये थे। कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...