रिषिकेष, नवम्बर 15 -- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी 59 वर्षीय आरके विश्नोई का लंबी बीमारी के चलते शनिवार को दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। सीएमडी के निधन की सूचना मिलने के बाद से कंपनी में शोक की लहर है। वह वर्ष 2019 से टीएचडीसीआईएल में सीएमडी पद की कमान संभाल रहे थे। उनके जीवनकाल का बड़ा समय टीएचडीसी में सेवा देते ही गुजरा। उन्होंने एनएचपीसी और निपको में भी सेवाएं दी। मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक डॉ. एएन त्रिपाठी ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे उनकी अंत्येष्टि मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...