रिषिकेष, अगस्त 20 -- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतरता प्रदान करते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया, जिसके तहत विभिन्न जगहों पर सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर व्यापक आउटरीच कार्यक्रम शुरू किए गए। बुधवार को टीएचडीसी के कौशांबी गाजियाबाद स्थित एनसीआर कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ टीएचडीसीआईएल की मुख्य सतर्कता अधिकारी (आईआरएस) रश्मिता झा ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। उन्होंने समाज के हर स्तर पर जागरूकता पैदा करने के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के दौरान स्कूलों, कॉलेजों, ग्राम सभाओं, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, टीएचडीसी क...