मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मोतीपुर। नगर परिषद के वार्ड 14 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 298 पर टीएचआर लेने गई महिला को सेविका रेणु जायसवाल ने डांट कर भगा दिया। इसको लेकर लाभुक रश्मि कुमारी ने सीडीपीओ को आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को केंद्र पर सेविका टीएचआर वितरण कर रही थी। सास को टेक होम का सामान लेने के लिए भेजी थी। सेविका से पिछले तीन माह से सामान नहीं देने की बात कहते ही वह आग बबूला हो गई। इधर, पर्यवेक्षिका विभा शाही से संपर्क करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। सेविका ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। सीडीपीओ सुषमा कुमारी ने बताया कि जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...