गंगापार, नवम्बर 29 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष कामतानाथ के नेतृत्व में शिक्षकों का एक दल टीईटी के संदर्भ में अपनी मांगों को लेकर फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल को ज्ञापन सौंपा। उनसे संसद के शीतकालीन सत्र में टीईटी के मुद्दे को उठाने की माँग की। जिलाध्यक्ष कामतानाथ का कहना है सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2011 से पूर्व कार्यरत शिक्षकों को टीईटी पास करने का दिया गया आदेश ‌उचित नहीं है। केंद्र सरकार और एनसीटीई की अधिसूचना में पूर्व कार्यरत शिक्षकों की सेवा शर्तों में टीईटी था ही नहीं। दो वर्ष में टीईटी पास न करने पर सेवा से पृथक करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षको में भय और असमंजस की स्थिति बनी हैं। जिला महामंत्री राम आसरे सिंह ने बताया कि प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देश पर समूचे प्रदेश में सांसदों को ज्ञापन देकर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर...