मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर सोमवार को पूरे प्रदेशभर में 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी बाध्यता समाप्त करने को लेकर ज्ञापन भेजा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सभी जिलों के जिलाधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों की जिला इकाइयों ने ज्ञापन भेजकर आरटीई से पूर्व सेवारत शिक्षकों की अहर्ता बाध्यता समाप्त करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...