गाजीपुर, सितम्बर 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सरजू पाण्डेय पार्क में शुक्रवार को शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से शिक्षकों को टीईटी पास करने के मिले आदेश के बाद भय का माहौल है। शिक्षक छात्रों को पढ़ाये कि खुद पढ़ें। जिला संयोजक सुधीर कुमार सिंह एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षकों में भय की स्थिति है। पात्रता परीक्षा किसी भी प्रकार सेवा सुरक्षा को प्रभावित नही करनी चाहिए। बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत सभी शिक्षक वर्तमान में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए निर्धारित मानक को ही पूरा नही करते, ऐसे में शिक्षक पात्रता परीक्षा को अनिवार्य कर, दो वर्ष की अवधि के उपरांत अनिवार्य सेवानिवृत्ति अव्यहारिक और...