पौड़ी, नवम्बर 19 -- जूनियर हाईस्कूल(पूमा) शिक्षक संघ टीईटी की बाध्यता को समाप्त करने और पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर दिल्ली में आयोजित होने वाले धरने में हिस्सा लेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री से उक्त आदेश को निरस्त करते हुए संसद में अध्यादेश लाकर राहत देने की मांग उठाई है। जूनियर हाईस्कूल(पूमा) शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी ने बताया कि टीईटी की बाध्यता लागू होने से प्रदेश के 15 हजार शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रभावित हो रही है। इस आदेश से प्रभावित शिक्षक 40 से 55 साल की आयु के है। कहा कि टीईटी की बाध्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 24 नवंबर को जंतर मंतर नई दिल्ली में आयोजित धरने में प्रदर्शन किया जाएगा। बताया कि 25 नवंबर को पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर र...