गोंडा, सितम्बर 16 -- गोण्डा, संवाददाता। शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्यता के आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट यशवंत राव को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मांग किया है कि जुलाई 2011 से पहले नियुक्त हुए शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखा जाए। मंत्री विजय नारायण पाण्डेय, वरिष्ट उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने शिक्षकों को ज्ञापन के बारे में जानकारी दी । शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि नियुक्ति के बाद किसी भी प्रकार की अतिरिक्त योग्यता सेवाकाल के दौरान जोड़ना शिक्षकों के साथ मजाक है। सभी ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान व अधिकार के लिए समाधान निकलने तक संघर्ष किया जाएगा। ...