गोंडा, सितम्बर 17 -- गोंडा, संवाददाता। जिला मुख्यालय पर बुधवार को गांधी पार्क में एकत्र हुए शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले बेसिक स्कूलों के शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता मुद्दे पर लखनऊ के लिए एक दिवसीय न्याय यात्रा निकाली। इसमें सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए। समिति के संयोजक सतीश पांडेय ने बताया कि शिक्षक न्याय यात्रा के लिए एक दिन की अवकाश की स्वीकृत के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के टीईटी अनिवार्यता पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया है। अम्बेडकर चौराहा होते हुए बालपुर में संबोधन और स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ में अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के साथ सभी शिक्षक संगठन इकट्ठा होकर जीपीओ पर गांधी प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर...