प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ के एक गुट ने शुक्रवार को प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। शिक्षक नेता अखिलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों की परेशानी व समस्या को समझकर जिस तरह से राज्य सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की उसी तरह केंद्र से भी अनुरोध है कि इस मामले में शिक्षकों को राहत दिलाएं। ज्ञापन देने वालों में श्रद्धा श्रीवास्तव, देवव्रत द्विवेदी, अलका सेठ, सतीश तिवारी, उपेंद्र द्विवेदी, वसीम अहमद, संतोष तिवारी, शशिकांत पांडे, सुनील तिवारी, अरविंद, श्याम कांत, सुनील, आशीष, शाहिद, शिव मिलन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...