प्रयागराज, नवम्बर 24 -- टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में प्रयागराज के शिक्षकों ने सोमवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शिक्षकों ने जंतर मंतर पर आवाज बुलंद की। धरने की सबसे खास बात यह रही कि सभी राज्यों के शिक्षकों ने इस धरने में प्रतिभाग किया और अपनी शैली में नाच गाकर विरोध-प्रदर्शन किया। आंदोलन में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमांचल प्रदेश सहित तमाम प्रदेश के शिक्षक मौजूद रहे। धरने में प्रयागराज के शिक्षकों का नेतृत्व जूनियर शिक्षक संघ के एक धड़े के जिलाध्यक्ष विनोद पांडेय एवं मंत्री राजेंद्र अनुरागी ने किया। इनके अलावा ब्रह्म प्रकाश, निशा शुक्ला, दिनेश मिश्रा, इंद्रेश तिवारी, संतोष मिश्रा, उमाशंकर भारतीय, कमलेश भारतीय, जय शर्मा, शत्रुघ्न सिंह, विज...