लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के विरोध में रविवार को देश भर के शिक्षक एकजुट होकर बैठक करेंगे। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय बैठक तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी और फिर आगे आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करने का आदेश बीते दिनों दिया है। यूपी के भी 1.87 लाख शिक्षक जो वर्ष 2010 के पूर्व भर्ती हुए हैं, उन्हें भी अब टीईटी पास करना होगा, शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...