प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से टीईटी और शिक्षक भर्तियों की तारीख घोषित करने के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी पाठ्यक्रम वायरल होने लगे हैं। फेसबुक, एक्स, व्हाट्सएप और टेलीग्राम आदि पर कुछ लोग फर्जी पाठ्यक्रम को असली बताकर वायरल कर रहे हैं। आयोग का नाम और लोगो लगे पाठ्यक्रम पर किसी का हस्ताक्षर नहीं है। अराजक तत्वों ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए नौ और दस मई, प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) भर्ती के लिए तीन व चार जून और दो से चार जुलाई के बीच प्रस्तावित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) का पाठ्यक्रम वायरल किया है। इससे अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। अभ्यर्थी एक दूसरे को फर्जी पाठ्यक्रम का पीडीएफ भेजकर...