चक्रधरपुर, सितम्बर 1 -- चक्रधरपुर।करम परब के पूर्व संध्या पर टीआरएल विभाग को कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा की ओर से करम मिलन समारोह सह करम गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। करम मिलन समारोह टीआरएल विभाग के सभागार में 2 सितंबर अप्राहन11 बजे से आरंभ होगी। इस करम गीत प्रतियोगिता मे जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के कुरमाली विभाग के छात्र - छात्राए भाग लेंगे। इसको लेकर कॉलेज के कुरमाली विभाग के छात्र छात्राओं की बैठक सोमवार को हुई। जिसमे करम गीत प्रतियोगिता मे भाग लेने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. मनसा महतो, फाल्गुनी महतो, मिथिलेश महतो, अंजु महतो, प्रीति महतो, रिचा महतो, सबिता महतो, करिश्मा महतो, पिंकी महतो, प्रिया महतो, रेनुका महतो, मुस्कान महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...