मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग से होनेवाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया टीआरई 4 के लिए बीआरएबीयू बीएड का रिजल्ट जल्द जारी करने की प्रक्रिया कर रहा है। पिछले दिनों बीएड सत्र 2023-25 के छात्रों ने जल्द रिजल्ट देने के लिए आवेदन दिया था। छात्रों का कहना था कि जुलाई में टीआरई 4 की प्रक्रिया शुरू होनेवाली है, इसलिए हमलोगों का रिजल्ट जल्द जारी किया जाये। परीक्षा विभाग की तरफ से जारी कैलेंडर में जुलाई में बीएड सत्र 2023-25 के रिजल्ट जारी होने की तारीख दी गई है, लेकिन परीक्षा का रिजल्ट जून के अंत तक जारी कर दिया जाये। परीक्षा विभाग के अनुसार बीएड द्वितीय वर्ष में लगभग छह हजार परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया जाना है। इसके लिए अतिरिक्त शिक्षकों को लगाया जायेगा। दो वर्षीय बीएड के अलावा चार वर्षीय बीएड की प...