पटना, अगस्त 27 -- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि टीआरई 4 के तहत शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू है। एक सप्ताह में रिक्त पदों पर बहाली के लिए बीपीएससी को अधियाचना भेज दी जाएगी। वे जदयू प्रदेश दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके बाद टीआरई 5 पर नियुक्ति होगी। मंत्री ने कहा कि आगे भी अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी रहेगी। शिक्षा विभाग इस पर काम कर रहा है। हम युवाओं को नौकरी देने के मामले में बेहद गंभीर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में अनुकंपा के आधार पर 5353 नियुक्तियां की गई हैं। शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य लंबित कार्यों का भी शीघ्रता से निष्पादन किया जा रहा है। नीतीश सरकार आम जनता, विशेषकर युवाओं के हितों के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...