कटिहार, जून 6 -- कटिहार। जिले में टीआरई-3 (शिक्षक नियुक्ति) प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की तकनीकी ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। इस चरण में चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से दस्तावेज अपलोड करने समेत अन्य तकनीकी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं। तकनीकी ज्वाइनिंग के बाद संबंधित अभ्यर्थियों का प्राण कार्ड तैयार किया जाएगा, जो वेतन भुगतान की पूर्वशर्त है। इसके पूरा होते ही नियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान शुरू किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि तकनीकी ज्वाइनिंग की प्रक्रिया सुचारु रूप से जारी है, और समय पर पूरी करने के लिए विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। ग्रीष्मावकाश के बाद अभ्यर्थियों का कार्यालयों में होगा भौतिक सत्यापन गर्मी की छुट्टियों के बाद टीआर...