टिहरी, जुलाई 10 -- जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बीते तीन दिनों तक चली नामांकन पत्रों की जांच के बाद विभिन्न पदों पर प्राप्त कुल 7788 नामांकन पत्रों में से कुल 404 नामांकन निरस्त किये गये हैं। जनपद के सभी 9 विकास खण्डों से सदस्य ग्राम पंचायत के 7467 पदों के लिए कुल 3766 नामांकन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 337 नामांकन निरस्त किए गए। प्रधान ग्राम पंचायत के 1049 पदों के लिए प्राप्त 2579 नामांकन पत्रों में से 25 निरस्त, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 351 पदों के लिए प्राप्त 1225 नामांकन पत्रों में से 31 निरस्त तथा सदस्य जिला पंचायत के 45 पदों के लिए प्राप्त 218 नामांकन पत्रों में से 11 नामांकन पत्र निरस्त किये गए हैं। सदस्य ग्राम पंचायत के विकास खण्ड भिलंगना में 142, विकास खण्ड चम्बा 17, विकास खण्ड देवप्रयाग 12, विकास खण्ड जाखणीधार 10, विकास...