टिहरी, नवम्बर 29 -- एडीएम अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं शिकायत के लिए मानस हेल्प लाईन 1933 को शुरू किया गया है। एनसीबी के राष्ट्रीय स्तर पर मादक पादर्थ की सूचना और शिकायत के लिए राष्ट्रीय मादक पादर्थ हेल्पलाईन मानस (1933) का उद्देश्य नागरिकों को नशे के खतरे से अवगत कराना, तस्करी की जानकारी साझा कर एक सुरक्षित मंच प्रदान करना तथा पुनर्वास एवं परामर्श सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। बताया कि शासन ने अवगत कराया है कि हेल्पलाईन पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं व कॉल्स की संख्या बहुत कम है, जिस कारण सम्भवतः आम जनमानस को हेल्पलाईन की जानकारी नहीं होना हो सकता है। उन्होंने जनपद के जनपदीय स्तरीय विभागों, पुलिस विभाग, शिक्षण संस्थाओं, पंचायती राज, जिला पंचायत सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों को उक्त सम्बन्धी मादक...