टिहरी, जुलाई 1 -- आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, सुबह के वक्त जनपद में कुल 21 ग्रामीण सड़कें बंद थीं। शाम तक कई सड़कों को संबंधित विभागों के खोलने के बाद शाम तक कुल 13 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हैं। बताया गया कि ग्रामीण सड़कों के खुलने व बंद होने का सिलसिला निरंतर जारी है। आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए जेसीबी सभी स्थानों पर लगाये गये हैं। ताकि सड़कों को समय से खोला जा सके। 13 ग्रामीण सड़कों को लोनिवि खंडों की गुलर सालब भगवासेरा, तुतरिया बड़कोट नौघर, बिंदोली से डांडा की बेली मार्ग, रनोलसारी से रमोलसारी बैंड मोटर मार्ग और पीएमजीएसवाई की सुपाणाधारी मोटर मार्ग, खोलाथापली मुसमोला मोटर मार्ग, ईठारना से कुखई मोटर मार्ग, गजा तमियार परसरखेत तिमली मोटर मार्ग, मिण्डाथ बौर गांव चिलपड मौटर मार्ग, विनय खाल से गेंवली मोटर मार्ग, आरकेके मोटर मार्ग, बड़ेथ...