टिहरी, जुलाई 19 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित टिहरी, प्रतापनगर, घनसाली, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर और धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों,प्रभारियों की बैठक में चुनाव जीतने की टिप्स दिए गए। कहा कि जिला पंचायत सदस्य के साथ ही ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य भी भाजपा विचारधारा के व्यक्ति चुने जाने चाहिए। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को मिलकर काम करने की जरूरत है। कहा कि क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य भाजपा विचारधारा के अधिक बनने से ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष पार्टी के बनेंगे। चंबा में जिलाध्यक्ष उदय रावत की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय बैठक का महामंत्री संगठन अजेय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि जिले के सभी नौ ब्लॉको...