टिहरी, नवम्बर 23 -- अंचल टिहरी के समिति एवं कार्यकर्ताओं की बैठक शिशु मंदिर बोराड़ी में ओम के उच्चारण व हनुमान चालीसा के साथ प्रारम्भ हुई। जिसमें भारत लोक शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव अग्रवाल एवं भारत लोक शिक्षा परिषद महिला विभाग की राष्ट्रीय उप प्रधान माधुरी अग्रवाल ने संगठन का संपूर्ण विषय रखा। समिति विस्तार पर प्रकाश डाला। समिति प्रवास की भी चर्चा की गई। महिला समिति एवं एकल ग्रामोत्थान के कार्य एवं समिति सक्रियता की चर्चा भी हुई। सेना से सेवानिवृत सैनिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अंचल जागरण शिक्षा के प्रभारी संदीप, टिहरी विभाग के विभाग प्रचारक अजय, दुर्गा मंदिर के पूजारी राजेंद्र चमोली, नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन रावत ,महिला समिति सदस्य रजनी, सुषमा बहुगुणा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवराज सजवान, झुमरू, गढ़वाल राइफल सू...